Facebook पर अपनी Friends List कैसे Hide करें?

By Subham Sharma

on

Facebook पर अमूनन लोग अपनी profile को private करके रखते है ताकि कोई भी ऐसा शख्स जो उनकी friends list में add ना हो वो उनकी share कि गयी personal जानकारी को ना देख पाए। हालाँकि Facebook में ऐसी भी कई चीज़े होती है जिन्हे आप आपने friends list में add लोगो से भी hide कर सकते है।

आज कि इस post में मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप Facebook पर अपनी friends list को hide कर सकते है कि आपके अलावा और कोई भी उसे नहीं देख पायेगा। तो अगर आप अपनी friends list को private या hide करना चाहते है तो इस article को पूरा और ध्यान से पढ़ियेगा।

Facebook पर Friends List को Hide/Private/Only Me करने का तरीका

Facebook पर friends list को hide करना बहुत ही आसान है। जानिए कैसे आप मात्र 5 मिनट में अपनी friend list को hide कर सकते है। यहाँ हम आपको अलग अलग devices जैसे Android, iPhone, और कंप्यूटर सिस्टम में अपनी फेसबुक friends list को hide करने का तरीका बता रहे हैं।

Facebook Android App से Friends List को Hide कैसे करें?

अगर आप एक Android phone user है तो आप सीधे Facebook के app को open करे और ऊपर दाईं ओर दिए गए Menu बटन पर click करे। अब नीचे की तरफ scroll करें और Settings and privacy को चुने, फिर Settings पर click करे। अब थोड़ा नीचे आएं और Audience and Visibility section में How people find and contact you पर click करें। फिर अगली screen पर Who can see your friends list? को चुने और फिर Only me को सेलेक्ट करें।

Hide Facebook friends list in Android

‘Only me’ को select करते ही आपकी Facebook friend list सब लोगो से hide हो जाएगी और आपकी friend list को आपके अलावा और कोई नहीं देख पायेगा।

iPhone के Facebook App में Friends List को Hide करने का तरीका

iPhone users के लिए Facebook friend list को hide करना थोड़ा सा अलग जरूर है लेकिन बेहद ही आसान है। सबसे पहले Facebook app को open करें। फिर नीचे दाएं तरफ दिए गए Menu button पर क्लिक करें ।

पहले Settings and privacy को चुने, फिर Settings पर click करें, और फिर Profile Settings option को tap करें। इसके बाद Privacy सेक्शन में Profile Privacy को tap करें। How people find and contact you section में Who can see your friends list? को चुने और फिर Only me को सेलेक्ट करें। है ना बिलकुल आसान प्रोसेस।

Hide Facebook friends list in iPhone

Computer में Facebook Friends Fist को Hide कैसे करें?

सबसे पहले computer के web browser में जाकर facebook.com को open करें। फिर सबसे ऊपर बाएं तरफ कोने में दिए गए Account icon पर क्लिक करें। अब नीचे की तरफ दिए गए Settings and privacy को चुने, फिर Settings पर click करे। अब दाएं तरफ sidebar में Privacy को चुने। अब थोड़ा नीचे की तरफ आये और How people find and contact you section में Who can see your friends list? को edit करने के लिए select करें और फिर Only me को चुने।

Hide Facebook friends list in computer

लीजिए हो गयी आपकी Facebook friend list सबसे हाईड। अब आपके और कोई भी आपकी friend list को नहीं देख पायेगा।

यह भी पढ़ें: Instagram पर Account / ID कैसे बनाये?

Share This Post:

Leave a Comment