Apple Watch के Power Reserve Mode को कैसे बंद करें?

By Raman Sharma

on

अगर आपने पहली बार Apple Watch खरीदी है और गलती से उसका power reserve mode on कर दिया है और अब आप उसको बंद करना चाहते हैं तो यह post आपके लिए है। दरअसल, Apple Watch का Power Reserve मोड बैटरी को बचाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। जब आप उसको on करते हैं तो Watch की touch screen काम करना बंद कर देती है और सिर्फ एक blank screen दिखाई देती है।

तो इस article में हम जानेंगे कि यह power reserve mode बंद कैसे होता है लेकिन उससे पहले आपको बताता हूँ कि इसको on कैसे करते हैं।

Apple Watch का Power Reserve Mode कैसे On करें?

इसको turn on करने के लिए आपको अपनी Apple Watch की screen को slide up करना है और battery percentage पर tap करना है। इसके बाद आपको एक Power Reserve slider दिखेगा जिसको स्लाइड करना है।

Apple Watch battery remaining

स्लाइड करते ही आपको Cancel और Proceed दो बटन दिखेंगे। आपको Proceed पर tap करना है। जैसे ही आप Proceed पर tap करेंगे, आपकी Apple Watch की screen blank हो जाएगी और उसका touch काम करना बंद कर देगा। इसका मतलब होगा की आपकी Watch Power Reserve mode में चली गयी है।

Apple Watch power reserve mode

Power Reserve Mode को बंद कैसे करें?

चलिए अब जानते हैं कि power reserve मोड को बंद कैसे करते हैं। अगर आपने ध्यान दिया हो तो देखा होगा कि इसको on करने वाली स्क्रीन पर एक instruction था; “To exit Power Reserve, press and hold the side button”.

Apple Watch side button

इसका मतलब ये है कि Power Reserve मोड को बंद करने के लिए आपको अपनी Apple Watch के साइड बटन को press करना है और 5 से 10 seconds के लिए hold करके रखना है। ऐसा करते ही Apple का logo appear होता है और आपकी Watch सामान्य स्थिति में आ जाती है।

Turn off power reserve mode on Apple Watch

तो दोस्तों, इस तरह आप Apple Watch के power reserve मोड को on या off कर सकते हैं। अगर ये article आपको पसंद आया है और आपके लिए कारगर साबित हुआ तो इसे अपने दोस्तों के साथ share करना मत भूलना।

यह भी पढ़ें: iPhone से Contacts कैसे डिलीट करें?

Share This Post:

Leave a Comment