अपने बच्चों के लिए Google Safe Search सेटिंग कैसे ऑन करें?

By Raman Sharma

on

Google Safe Search एक ऐसी सेटिंग है जिसकी मदद से आप अपने बच्चों को इंटरनेट पर हानिकारक और अनुपयुक्त कंटेंट से बचा सकते हैं। जैसे ही आप अपने फोन या डेस्कटॉप ब्राउज़र में इस सेटिंग को ऑन करते हैं, Google Safe Search सभी बेकार कंटेंट को फ़िल्टर कर देता है जिससे बच्चे सुरक्षित वातावरण में इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं।

तो मेरे अनुसार तो हर माता पिता को अपने फोन और लैपटॉप इत्यादि में इस सेटिंग को ऑन करके ही रखना चाहिए ताकि बच्चों तक किसी भी हाल में अनुपयुक्त कंटेंट ना पहुंचे। चलिए, इस पोस्ट में आपको बताता हूँ कि अपने फोन या लैपटॉप में Google Safe Search सेटिंग कैसे ऑन करें।

अपने फोन में Google Safe Search कैसे ऑन करें?

सबसे पहले आपको बताता हूँ कि आप अपने स्मार्टफोन में Google Safe Search कैसे ऑन कर सकते हैं। तो अपने एंड्राइड या आईफोन में Google Safe Search इनेबल करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करें।

  • Google app को खोलें।
  • अपनी प्रोफाइल आइकॉन पर टैप करें और Settings को चुनें।
  • यहाँ ऊपर ही आपको SafeSearch का विकल्प दिख जायेगा। उसपर टैप करें।
  • अब यहाँ आपको Safe Search ऑन करने के लिए Filter और Blur इन दोनों विकल्पों में से एक चुनना है और आपके फोन में Safe Search ऑन हो जायेगा।

Phone me Google app me Safe Search setting on karen

अगर आप Filter को चुनते हैं तो यह पूरी तरह से बेकार कंटेंट को आपके फोन पर आने से रोक देगा। यदि Blur चुनते हैं तो यह सभी बेकार images को तो blur कर देगा लेकिन टेक्स्ट और लिंक्स को दिखने देगा।

लैपटॉप में Google Safe Search कैसे ऑन करें?

अपने लैपटॉप में आप Google Chrome ब्राउज़र में Google Safe Search ऑन कर सकते हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले Google  Chrome ब्राउज़र खोलें।
  • इसके बाद इस URL पर जाएँ: https://www.google.com/safesearch
  • यहाँ भी आपको फोन की ही तरह फ़िल्टर और ब्लर दोनों विकल्प दिख जायेंगे।
  • अपनी सहूलियत के हिसाब से एक विकल्प को चुनकर सेफ सर्च ऑन कर लीजिये।

Laptop me safe search setting kaise on karen

तो दोस्तों, इस तरह आप आसानी से अपने फ़ोन या लैपटॉप में Google Safe Search सेटिंग को ऑन कर सकते हैं और अपने बच्चों को अश्लील और बेकार कंटेंट से दूर रख सकते हैं। बच्चों के मामले में मेरी सलाह यही रहेगी कि आप Google Safe Search सेटिंग में Filter विकल्प ही चुनें जिससे अनुपयुक्त कंटेंट पूरी तरह से बच्चों से दूर किया जा सके। हालाँकि अगर आपके Google अकाउंट में आपकी उम्र 18 वर्ष से कम है तो आपकी Safe Search सेटिंग स्वतः ही Filter विकल्प पर सेट हो जाती है।

Share This Post:

Leave a Comment