Gmail Google द्वारा प्रदान की जाने वाली एक इलेक्ट्रॉनिक मेल (ईमेल) सेवा है। Outlook और Yahoo Mail जैसी कई अन्य ईमेल services भी हैं लेकिन Gmail दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय ईमेल services में से एक है। हर दिन बड़ी संख्या में नए उपयोगकर्ता ईमेल करने के उद्देश्य से Gmail से जुड़ रहे हैं। यह स्वाभाविक है कि अगर आप नए Gmail यूजर हैं तो आप इसके सभी फीचर्स के बारे नहीं जानते होंगे।
मैं भी जब Gmail का नया नया उपभोक्ता था, अपने Gmail इनबॉक्स में भारी मात्रा में संदेशों की समस्या से बहुत परेशान रहता था। बुरी बात यह थी कि मुझे एक साथ अभी emails को हटाना नहीं आता था। इसलिए, मुझे एक-एक करके ईमेल delete पड़ता था, और इस तरह के सभी (लगभग 3,000) mails को हटाना बहुत ही time-consuming कार्य था।
इसलिए, मैंने इस समस्या को अपने एक मित्र के साथ साझा किया और समाधान प्राप्त किया। उसने मुझे एक बार में सभी ईमेल delete करने के लिए कहा और इसका तरीका भी बताया जो कि में आज इस article में आपके साथ साझा करने जा रहा हूँ।
नीचे दिए गए माध्यम से आप Gmail में एक बार में सभी read/unread emails को delete कर सकेंगे। तो आइये जानते हैं Gmail inbox से एक बार में सभी emails कैसे डिलीट करें:
- Gmail को open करें और अपने Google account से login करें।
- Sign in करने के बाद नीचे दी गयी image की तरह checkbox के dropdown arrow पर क्लिक करें।
- अब अगर आपको सभी emails को delete करना है तो All पर click करें, सभी Read किये जा चुके mails को डिलीट करना है तो Read पर click करें, और इसी तरह अगर Unread emails को delete करने के लिए Unread पर क्लिक कर दें।
- अब यदि आप सभी emails को एक साथ delete करना चाहते हैं तो All पर क्लिक करके नीचे दिए गए Select all conversations in inbox लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको बस Delete icon पर क्लिक करना है और आपके Gmail inbox से एक ही क्लिक में सभी emails डिलीट हो जायेंगे।
तो इस आर्टिकल में बस इतना ही! उपरोक्त steps का पालन करके, आप अपने Gmail इनबॉक्स पूरी तरह एक ही बार में खली करने में सक्षम होंगे। फिर भी, यदि आपको कोई समस्या हो रही है, तो बेझिझक अपना प्रश्न comments box में छोड़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Google Drive को अपने कंप्यूटर में कैसे Download करें?
Leave a Reply