क्या आप Instagram पर नयी ID या account बनाना चाह रहे है और आप नहीं जानते कि ऐसा कैसे करें? अगर ऐसा है, तो फिर आप बिलकुल सही जगह आ गए हैं। TatkalTech की आज कि इस post में हम आपको बताएँगे कि कैसे आप Instagram पर बड़ी ही आसानी से नयी id या account बना सकते है।
Instagram एक लोकप्रिय social media site है जहाँ करोड़ों users आपकी pictures और videos अपने दोस्तों और followers के साथ share करते है। रोज़ाना हज़ारो नए users Instagram से जुड़ते है और अपना account बनाते है। आप भी Instagram से जुड़ सकते है वो भी बड़ी ही सरलता से।
मात्र 2 मिनट में Instagram पर ID बनाये
सबसे पहले अपने smartphone में Instagram का app install करें या फिर phone के browser में जाके instagram.com को open करें। दाईं ओर नीचे की तरफ दिए गए Sign Up button पर click करें।
फिर अपना Mobile number या email id और पूरा नाम enter करें। अपना एक username और password बनाये जिस से आप बाद में login कर सके। बस आपका Instagram account बन गया।
अब अपनी पसंद कि कोई भी profile picture लगाए और आनंद ले Instagram की मज़ेदार दुनिया का।
Instagram Account बनाने के लिए वैकल्पिक तरीका
इसके अलावा एक और तरीका है जिस से आप अपना Instagram account और भी ज्यादा जल्दी और आसानी से बना सकते है। हालाँकि इस तरीके के लिए आपके पास एक active Facebook account होना जरूरी है।
सबसे पहले instagram.com के Sign Up page पर जाये और वंहा सबसे ऊपर दिए गए Log In With Facebook बटन पर click करें। इस button पर click करते है आपकी Instagram कि id बन जाएगी। आपका नाम और बाकी कि सारी जानकारी Instagram आपके Facebook account से ही लेके खुद ही save कर लेता है। हालाँकि यंहा भी आपको अपने Instagram account के लिए एक username तो चुनना ही पड़ता है।
यह भी पढ़ें: जानिए कैसे कर पाएंगे Instagram Stories में Link Share
तो दोस्तों यह थी एक छोटी सी जानकारी Instagram account बनाने के लिए। और भी ऐसी internet कि tips और tricks के लिए पड़ते रहिये TatkalTech.com। नीचे comment section में जरूर बताये कि आपने ऊपर दिए गए दोनों में से कोनसे तरीके का उपयोग करके अपनी Instagram id बनाई है। धन्यवाद!