Internet Speed कैसे Check करें? Top 5 Websites

By Raman Sharma

on

आज की दुनिया में बिना इंटरनेट के कोई भी काम संभव नहीं है। चाहे आप घर पर हो या ऑफिस या चाहे आप कहीं यात्रा ही क्यों नहीं कर रहे हों, इंटरनेट एक हमेशा मौजूद रहने वाली वस्तु है। और चूँकि इंटरनेट से ही हम अपना अधिकतर काम करते हैं, इंटरनेट स्पीड अक्सर हमारे लिए चिंता का विषय बन जाती है।

इसी कारण से यह महत्वपूर्ण है कि आप समय समय पर पता करते रहें कि आपका इंटरनेट कितना तेज़ चल रहा है। सौभाग्य से, बहुत सारी ऑनलाइन वेबसाइटें उपलब्ध हैं जिनके माध्यम से आप अपनी इंटरनेट स्पीड का पता कर सकते हैं। यहाँ 5 ऐसी ही websites के बारे में बताया गया है।

1. Google

Internet speed test by Google

आपको आश्चर्य होगा कि Google को यहाँ क्यों लिस्ट कर रहा हूँ। लेकिन, मैं आपको बता दूँ कि गूगल की मदद से आप सबसे आसानी से अपनी internet speed check कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी अन्य वेबसाइट पर जाने की भी आवश्यकता नहीं है, सीधे Google पर ही आप अपने इंटरनेट की स्पीड जांच सकते हैं।

तो Google पर अपनी इंटरनेट स्पीड चेक करने के लिए आपको अपने ब्राउज़र में Google.com खोलना है और सर्च बार में “internet speed test” डालकर सर्च करना है। ऐसा करते ही आपको किसी भी सर्च रिजल्ट से पहले गूगल की तरफ से एक featured section दिखेगा। यहाँ आप जैसे ही “Run Speed Test” बटन पर क्लिक करेंगे, यह आपके इंटरनेट की स्पीड आपको बता देगा।

2. Speedtest by Ookla

Speedtest by Ookla

Speedtest by Ookla इंटरनेट की स्पीड और उससे जुडी अन्य आवश्यक जानकारियां देने में शीर्ष स्थान पर आने वाली कंपनियों में से एक है। इसकी वेबसाइट से आप न सिर्फ कंप्यूटर पर बल्कि एंड्राइड और आइओस पर भी अपने इंटरनेट की स्पीड का पता लगा सकते हैं।

डेस्कटॉप पर अपनी इंटरनेट स्पीड चेक करने के लिए आपको सीधे इसकी वेबसाइट पर जाना है और Go बटन पर क्लिक करना है। ऐसा करते ही यह आपके इंटरनेट की डाउनलोड और अपलोड स्पीड कुछ ही सेकंड में बता देगा। इसके अलावा आपके नेटवर्क ऑपरेटर का नाम और सर्वर इत्यादि जानकारियां भी आपको मिल जायेगीं।

3. Fast.com

Fast internet speed check

मुझे लगता है इससे इंटरनेट स्पीड चेक करने के इससे आसान तरीका कोई नहीं हो सकता। आपको सिर्फ Fast.com वेबसाइट पर जाना है और बिना कुछ भी किये यह आपके इंटरनेट की स्पीड चेक करना शुरू कर देगा।

इंटरनेट स्पीड ही नहीं बल्कि लेटेंसी, अपलोड स्पीड, आपके नेटवर्क ऑपरेटर का नाम, लोकेशन इत्यादि जैसी जानकारियां भी यह वेबसाइट आपको चुटकियों में दे देती है। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि यह Netflix कंपनी का ही एक sub-brand है।

4. Google Fiber

Google Fiber Speedtest

Google Fiber सामान्यतः एक internet broadband connection सेवा है जिसे Google के द्वारा संचालित किया जा रहा है। लेकिन आप ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करके अपने इंटरनेट की स्पीड का भी पता लगा सकते हैं।

आपको सिर्फ Google Fiber के इस Speedtest पेज पर जाना है और जैसे ही आप Go बटन पर क्लिक करेंगे, यह कुछ ही सेकंडों में आपके इंटरनेट की download और upload स्पीड आपको बता देगा। इसके अलावा आप कौनसा नेटवर्क ऑपरेटर इस्तेमाल कर रहे हैं इसकी जानकारी भी यह प्राप्त कर लेता है।

5. Airtel Speedtest

Airtel Speedtest

एयरटेल की वेबसाइट पर Speedtest का एक पेज है जहाँ से भी आप अपने इंटरनेट की स्पीड को चेक कर सकते हैं। आपको ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करके Start बटन पर क्लिक करना है और देखते ही देखते आपके इंटरनेट की स्पीड से जुडी सभी जानकारी आपके सामने आ जाएगी।

दरअसल, यह सुविधा एयरटेल OpenSpeedTest.com टूल की मदद से मुहैया कराता है। आप चाहें तो सीधे ही इस वेबसाइट पर जाकर अपने इंटरनेट की स्पीड पता कर सकते हैं।

क्या आपकी इंटरनेट स्पीड अक्सर आपके लिए चिंता का विषय बन जाती है और आप यह भी नहीं जानते कि internet speed कैसे check करें? ये 5 websites आपकी मदद करेंगी।

तो ये वो 5 वेबसाइटें हैं जहा से आप अपने इंटरनेट की स्पीड चेक कर सकते हैं। वैसे तो इस पोस्ट में बताये गए सरे तरीके ही बेहद आसान और तेज़ हैं फिर भी Fast.com वाला तरीका मुझे बहुत आसान लगा। इसके अलावा Speedtest by Ookla को भी में recommend करता हूँ क्योंकि ये सबसे ज्यादा भरोसेमंद और इस क्षेत्र में लोकप्रिय है।

Share This Post:

Leave a Comment