iPhone से Contacts कैसे डिलीट करें? [2 Methods]

By Raman Sharma

on

अगर आप हाल ही में Android से iPhone के लिए shift हुए हैं तो आप समझ ही गए होंगे कि एंड्राइड का यूजर इंटरफ़ेस आईफोन से कितना अलग है। यहाँ तक कि कई सरे फीचर्स हैं जो बिलकुल अलग तरह से काम करते हैं।

ऐसा ही एक फीचर है phone contacts को delete करना। अगर आप अपने iPhone contacts को डिलीट करने के लिए परेशान हो रहे हैं तो ये post आपके लिए है क्यूंकि इसमें मैं आपको बताने जा रहा हूँ कि आप अपने आईफोन कॉन्टेक्ट्स को आसानी से कैसे डिलीट कर सकते हैं।

iPhone से Contacts को कैसे डिलीट करें? [Default Method]

सबसे पहले iPhone में आपको Contacts को open करना है और उस contact पर tap करना है जिसको आप डिलीट करना चाहते हैं। इसके बाद, screen के top-right section में आपको Edit का option दिखेगा, उसपर tap करना है।

अब अगली screen पर आपको एकदम bottom के लिए स्क्रॉल करना है। सबसे नीचे आपको Delete Contact का बटन दिखेगा जिसपर आपको tap करना है और confirmation के लिए फिर से Delete Contact पर tap करना है।

Delete iPhone contacts

जैसे ही आप ऐसा करेंगे, आपके iPhone का वह contact डिलीट हो जायेगा। लेकिन अगर आप multiple iPhone contacts को एक साथ डिलीट करना चाहते हैं तो यह फीचर iPhone के अंदर उपलब्ध नहीं है। हाँ, आप iCloud की मदद से ऐसा कर सकते हैं।

iPhone से Multiple Contacts को कैसे डिलीट करें? [Alternate Method]

Multiple iPhone कॉन्टेक्ट्स को एक साथ डिलीट करने के लिए आपको अपने डेस्कटॉप ब्राउज़र में iCloud को open करना है और अपनी Apple ID से login करना है। जैसे ही आप लॉगिन कर लेते हैं, आपको इसके main page पर Contacts का आइकॉन दिखाई देगा, उस आइकॉन पर क्लिक करना है।

अब अगली स्क्रीन पर आपको iPhone के सारे कॉन्टेक्ट्स दिख जायेंगे। इन कॉन्टेक्ट्स में से जिनको आप डिलीट करना चाहते हैं उनको select करना है। सेलेक्ट करने के लिए आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर के कीबोर्ड के Ctrl बटन का उपयोग करना है।

Multiple contacts को Select करने के बाद स्क्रीन के bottom-left कार्नर पर एक gear आइकॉन दिखेगा, उस पर क्लिक करना है। यहाँ आपको Delete का ऑप्शन दिखेगा जिससे आप उन सेलेक्ट किये गए contacts को एक साथ डिलीट कर सकते हैं।

Delete multiple iPhone contacts from iCloud

तो इस तरह आप iCloud की मदद से multiple iPhone contacts को आप डिलीट कर सकते हैं। iCloud से डिलीट किये गए कॉन्टेक्ट्स आपकी सभी synced devices से भी डिलीट हो जाते हैं।

फ़िलहाल, सीधे आईफोन से multiple contacts को डिलीट करने का कोई तरीका नहीं है। आप iCloud या कुछ third-party apps की मदद से ऐसा कर सकते हैं। आशा है भविष्य में कंपनी ऐसा अपडेट लेकर आएगी जिससे आप directly आईफोन से ही multiple contacts डिलीट कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें: Facebook पर अपनी Friends List कैसे Hide करें?

Share This Post:

Leave a Comment