मोबाइल फोन को TV Remote कैसे बनायें [5 Apps]

By Raman Sharma

on

स्मार्ट TV के ज़माने में भी अगर आप रिमोट के लिए परेशान हो रहे हैं तो थोड़ा स्मार्ट आपको भी हो ही जाना चाहिए। दरअसल, मेरा कहने का मतलब है कि जब आपके घर पर smart TV है और आपके पास smartphone तो फिर रिमोट कि जरूरत ही नहीं है। आप अपने स्मार्टफोन को ही TV remote बना सकते हैं।

जी हाँ आपने एकदम सही पढ़ा। आजकल कई सरे ऐसे apps उपलब्ध हैं जिनकी मदद से आप आपने स्मार्टफोन को TV रिमोट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। हालाँकि, इन दिनों तो ज्यादार स्मार्ट TV बनाने वाली कंपनियां आपने खुद के ही TV remote apps मार्केट में निकलने लगी हैं। तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसे ही apps के बारे में जिनकी मदद से आप आपने स्मार्टफोन को TV रिमोट में बदल सकते हैं।

1. SmartThings

SmartThings app

SmartThings घर के स्मार्ट गैजेट्स को मोबाइल के माध्यम से चलाने के लिए एक ऐसा app है जिसे सैमसंग कंपनी के द्वारा बनाया गया है। लेकिन सिर्फ सैमसंग ही नहीं बल्कि 100 से भी ज्यादा स्मार्ट होम ब्रांड्स का यह app समर्थन करता है।

इस app को आप universal remote control की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका मतलब यह है कि न सिर्फ TV बल्कि घर के विभिन्न स्मार्ट उपकरणों को इसकी मदद से आप नियंत्रित कर सकते हैं।

अगर आप सैमसंग का स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह app शानदार काम करता है क्योंकि इसे सैमसंग के फोन के लिए optimize किया गया है। अन्य ब्रांड के फोनों में इस्तेमाल करने पर हो सकता है आपको कुछ फीचर्स ना मिलें।

2. Google TV

Google TV app

यह गूगल का अपना TV app है जिसकी मदद से आप अपने फोन को रिमोट में बदल सकते हैं। भले ही आपके घर में किसी भी ब्रांड की टीवी हो, इस app की मदद से आप उसे नियंत्रित कर सकते हैं। सिर्फ यह ध्यान रखना है कि वह एंड्राइड टीवी होनी चाहिए।

हालाँकि, रिमोट के साथ साथ इस app में आपको और भी बहुत कुछ मिलता है जैसे आप अपने पसंदीदा streaming apps से एक ही जगह पर सभी movies और TV shows देख सकते हैं।

इस app की मदद से अपने फोन को remote की तरह इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, सच कहूं तो असली रिमोट से भी ज्यादा आसान। आप जटिल पासवर्ड, मूवी के नाम, इत्यादि बड़ी ही आसनी से अपने फोन के कीबोर्ड से टाइप कर सकते हैं, जबकि असली रिमोट से टाइपिंग में कठनाई आती है।

3. Mi Remote Controller

Mi Remote Control

जैसा कि नाम से पता चलता है यह Xiaomi कंपनी के द्वारा बनाया गया remote control app है जिसकी मदद से आप न सिर्फ Mi बल्कि विभिन्न ब्रांड्स जैसे Samsung, LG, Panasonic, Sony, इत्यादि के उपकरणों को भी कंट्रोल कर सकते हैं।

ज्यादातर स्मार्टफोन्स जिनमे इंफ्रारेड ब्लास्टर पाया जाता है Mi Remote app को सपोर्ट करते हैं। तो इस app को सुचारु रूप से चलाने के लिए यह आवश्यक है कि फोन में इंफ्रारेड फीचर हो। आजकल सैमसंग, एचटीसी, Huawei, रेडमी, आदि जैसी कंपनियों के बहुत से स्मार्टफोन्स इंफ्रारेड फीचर के साथ आते हैं।

Mi रिमोट का इस्तेमाल आप सिर्फ TV ही नहीं बल्कि अन्य उपकरणो जैसे AC, सेट टॉप बॉक्स, डीवीडी प्लेयर, कैमरा, इत्यादि को चलाने के लिए भी किया जा सकता है। तो यदि आपकी किसी भी स्मार्ट डिवाइस का रिमोट खो गया है या काम नहीं कर रहा है तो Mi Remote app आपका काम बना सकता है।

4. All TV Remote Control

All TV remote app

यह एक प्रकार का यूनिवर्सल रिमोट कन्ट्रोल app है जिसकी मदद से आप लगभग सभी लोकप्रिय कंपनियों की टीवी को आसानी से कन्ट्रोल कर सकते हैं। यह IR (Infrared Radiation) रिमोट app 1000 से भी ज्यादा टीवी मॉडल्स और 100 से ज्यादा देशों में सुविधा प्रदान करता है।

आपको इस app को open करके सिर्फ अपनी टीवी का ब्रांड चुनना है और बस यह काम करने के लिए तैयार हो जायेगा। तो अगर आपका सामान्य रिमोट कही गुम गया है तो उसे ढूंढने में समय बर्बाद करने से बेहतर होगा आप इस app की मदद से अपने मोबाइल को ही TV remote बना लें।

5. Unified Remote

Unified Remote app

यह रिमोट app थोड़ा अलग है। इस app को कंप्यूटर के लिए बनाया है। कहने का मतलब है कि इस app की मदद से आप फोन के द्वारा कंप्यूटर या लैपटॉप को कन्ट्रोल कर सकते हैं। तो अगर आप अपने कंप्यूटर के लिए एक रिमोट कन्ट्रोल चाहते हैं तो यह आपके लिए है।

यह आपके फोन को एक WiFi अथवा Bluetooth रिमोट कन्ट्रोल में बदल देता है जिसकी मदद से आप अपने Windows, Mac, और Linux कंप्यूटर को दूर से बैठकर कन्ट्रोल सकते हैं।

तो अगर आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में movies देखना या गाने सुनने का शौक है तो यह app आपके कंप्यूटर के लिए एक बेहतर रिमोट के तौर पर काम करेगा। इसकी मदद से आप अपने कंप्यूटर को ही TV की तरह इस्तेमाल कर पाएंगे।

Share This Post:

Leave a Comment