Paytm से अपना बैंक अकाउंट कैसे हटाएँ?

By Raman Sharma

on

जब से RBI ने Paytm Payments Bank पर बैन लगाया है और यूजर्स को पता चला है कि जल्द ही Paytm का यह पेमेंट्स बैंक बंद होने वाला है बहुत से यूजर्स से Paytm से ही अपना अकाउंट डिलीट करना शुरू कर दिया है। वहीँ कुछ यूजर्स ऐसे हैं जो Paytm app के साथ लिंक अपना बैंक अकाउंट ही हटाने में लगे हुए हैं।

हालाँकि, मेरे विचार से तो किसी भी बैंक अकाउंट को इससे कोई खतरा या नुकसान नहीं है और न ही Paytm बंद होने जा रहा है। सिर्फ Paytm के Payments Bank पर प्रतिबन्ध लगा है। मगर फिर भी अगर आप किसी भी डर या कारण से यह जानना चाहते हैं कि Paytm से अपना बैंक अकाउंट कैसे हटाएँ तो ये पोस्ट पूरी पढ़िए।

Paytm से अपना Bank अकाउंट कैसे हटाएँ? [Step-by-Step Guide]

ज्यादातर लोग Paytm को उसके app के माध्यम से इस्तेमाल करते हैं। मैं भी उन्ही लोगो में से हूँ। तो चलिए जानते हैं कि Paytm app से अपना बैंक अकॉउंट कैसे डिलीट करें।

  • सबसे पहले Paytm app खोलें और अगर आप लॉगिन नहीं हैं तो कर लें।
  • लॉगिन करने के बाद अपनी Paytm प्रोफाइल आइकॉन पर टैप करें।
  • यहाँ नीचे स्क्रॉल करने पर UPI & Payment Settings विकल्प को चुनें।
  • यहाँ आपको अपने सभी बैंक अकाउंट दिख जायेंगे जो अपने Paytm में add कर रखे हैं। उस अकाउंट पर टैप करें जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं।
  • अब स्क्रीन के ऊपरी दांये कौने से तीन बिंदुओं वाली आइकॉन पर टैप करें और Remove Account बटन पर टैप करें।
  • इतना करते ही आपको confirmation के लिए Yes और Cancel दो विकल्प दिखेंगे। Yes पर टैप करते ही आपका बैंक अकाउंट Paytm से डिलीट हो जायेगा।

Paytm se bank account delete karen

तो देखा अपने, ये इतना आसान था। मुझे उम्मीद है इस गाइड को पढ़ने के बाद आपको Paytm से अपना बैंक अकाउंट डिलीट करने में कोई परेशानी नहीं होगी।

हालाँकि, ये आपका निजी मामला है, फिर भी अगर आप चाहें तो अपने विचार comments section में हमें बता सकते हैं कि Paytm से अपना बैंक अकाउंट हटाने के पीछे आपकी क्या वजह रही।

Share This Post:

Leave a Comment