जल्द आने वाला है Google से भी बड़ा सर्च इंजन

जानिए कौन ला रहा है

ये तो सभी जानते हैं कि गूगल का सिक्का कुछ ऐसा चल रहा है कि बीते 10 सालों से कोई उसे पछाड़ने का सोच भी नहीं सकता।

चित्र साभार: Pixabay

लेकिन सिक्का तो ChatGPT का भी कम नहीं है और ChatGPT बनाने वाले कंपनी OpenAI ही नया सर्च इंजन ला रही है।

तो अब जब दोनों में बराबर की टक्कर है तो मुकाबला देखने लायक होगा।

चित्र साभार: Pixabay

दोनों में अंतर इतना है कि गूगल ने AI चैटबॉट बाद में बनाया और OpenAI ने चैटबॉट पहले।

चित्र साभार: Pixabay

हालाँकि ये तो सभी जानते हैं कि गूगल को सर्च इंजन के क्षेत्र में बहुत ही तगड़ा अनुभव है।

चित्र साभार: Pixabay

लेकिन OpenAI के पीछे भी जो दिमाग लगे हुए हैं वे भी कम नहीं हैं। ChatGPT की सफलता से ये साफ़ पता चलता है।

चित्र साभार: Pixabay

तो अब देखना ये है कि OpenAI कब तक अपना सर्च इंजन लेके आती है और लोग उसे कितना पसंद करते हैं।

चित्र साभार: Pixabay

Interesting

Interesting

The Funniest Google Suggestions Will Blow Your Mind