अब आपकी आखों के इशारों पर चलेगा आपका फोन

Picture Credit: Bing Image Creator

अभी आप उँगलियों से अपने फोन को कंट्रोल करते हैं लेकिन जल्द ही ये दौर गुजरने वाला है।

Picture Credit: Pixabay

सूत्रों से पता चला है कि Honor कंपनी जल्द ही AI based eye tracking तकनीक लेकर आने वाली है।

Picture Credit: Pixabay

वॉइस कमांड और हैंड जेस्चर वाले फोन तो मार्किट में आ ही रहे हैं लेकिन अब जल्द ही eye tracking वाले फोन भी देखने को मिल सकते हैं।

Picture Credit: Pixabay

यह तकनीक पता लगाने में सक्षम होगी कि यूजर फोन की स्क्रीन में कहाँ देख रहा है।

Picture Credit: Pixabay

इसके अलावा मैजिक कैप्सूल नाम की एक तकनीक भी कंपनी लेकर आने वाली है जो पता लगा लेगी कि यूजर किस ऐप का इस्तेमाल करना चाहता है।

Picture Credit: Bing Image Creator

किसी भी ऐप को खोलने के लिए यूजर को लगभग 2 सेकंड तक उस ऐप को देखते रहना होगा और इससे वह ऐप खुल जायेगा।

Picture Credit: Pixabay

इस eye tracking तकनीक के माध्यम से यूजर इनकमिंग कॉल उठा सकता है, टाइमर बंद कर सकता है, और टेक्स्ट मैसेज तक खोल सकता है। 

Picture Credit: Pixabay