बिना OTP के ही WhatsApp हो रहा हैक, इस एक कॉल से बचकर रहना

Image Credit: Pixabay

हाल ही में एक चौकाने वाली  WhatsApp हैकिंग की शिकायत आयी है।

Image Credit: Pixabay

इस WhatsApp हैकिंग में बिना OTP के ही सिर्फ एक कॉल से पूरा WhatsApp हैक हो सकता है।

Pixabay

एक ऐसा हैकिंग टूल आया है जिसमे आपके पास एक कॉल आता है और आपका WhatsApp हैकर के फ़ोन में लॉगिन हो जाता है।

Image: Pixabay

उत्तर प्रदेश में रहने वाली साक्षी ने हाल ही में ऐसी एक शिकायत दर्ज कराई है।

उनके मुताविक उन्हें रात के करीब 12 बजे US नंबर से एक कॉल आया।

Image Credit: Pixabay

कॉल को अटेंड करते ही कॉल अपने आप कट गया और आश्चर्यजनक रूप से WhatsApp अपने आप लॉगआउट हो गया।

Image: Pixabay

और जब WhatsApp में दोबारा लॉगिन करने की कोशिश की तो two factor authentication कोड मांगा गया जो कि उनके पास आया ही नहीं।

आपको सावधानी बरतते हुए unknown कॉल को अटेंड नहीं करना चाहिए।  आप चाहें तो WhatsApp के साइलेंट अननोन कॉलर फीचर को ऑन कर सकते हैं।