अब Gmail पर भी हो सकेंगे Verified; मिलेगा Blue Tick

Gmail पर ब्लू टिक का क्या मतलब है, जानेगे आगे की स्लाइड्स में 

Twitter के ब्लू टिक ट्रेंड के बीच अचानक गूगल के Gmail ने ब्लू टिक देना शुरू कर दिया है

चिंता मत कीजिये Gmail के इस ब्लू टिक के लिए आपको Google को कोई पैसे नहीं देने होंगे

Gmail के ब्लू टिक से यूजर्स को बेहतर सिक्यॉरिटी मिलेगी क्योंकि यूजर्स की मेल आईडी पर एक चेकमार्क आइकन होगा

यह चेकमार्क यूजर्स को समझने में मदद करेगा कि कौन सा sender verified है और कौन सा नहीं

साथ ही साथ Gmail प्रोफाइल पर यह ब्लू टिक सेंडर्स के लिए भी बड़े काम का साबित होगा क्यों कि इससे यूजर्स चेकमार्क वाली mails को बिना डरे खोलेंगे

हालाँकि जीमेल पर verified होने कि प्रक्रिया थोड़ी सी जटिल है। आगे कि स्लाइड में आप जानेंगे कि जीमेल पर ब्लू टिक कैसे लेते हैं।

जानिए Gmail पर Blue Tick कैसे प्राप्त करें