क्या स्मार्टफोन की भी कोई
expiry date
होती है?
White Scribbled Underline
Image Credit: Pixabay
आपने खाने पीने की चीजों की
expiry date
के बारे में तो सुना ही होगा!
Image Credit: Pixabay
लेकिन आजकल लोग इस बारे में भी बात कर रहे हैं कि
सुरक्षा
की दृष्टि से एक स्मार्टफोन को कब तक चलाना चाहिए।
Image Credit: Pixabay
दरअसल, हर स्मार्टफोन की बैटरी के अंदर एक खास प्रकार का
केमिकल
इस्तेमाल किया जाता है।
जो कुछ समय बाद स्वाभाविक रूप से
expire
हो जाता है और बैटरी काम करना बंद कर देती है।
तो बैटरी का केमिकल expire होता है लेकिन आपके स्मार्टफोन की कोई तय
expiry date
नहीं होती।
Image Credit: Pixabay
हालाँकि, अगर अच्छे ब्रांड का स्मार्टफोन है तो कम से कम
8 से 10 साल
आपका साथ जरूर निभाएगा।
हाँ, लेकिन संभव है आपको बीच में एक बार उसकी
बैटरी
बदलवानी पड़े।
Image Credit: Pixabay
अपने फोन को Unreachable कैसे बनायें
यहाँ पढ़ें
यहाँ पढ़ें