Netflix के नाम से ठगे लाखों रुपये
Cyber fraud के बारे इतनी जागरूकता होने के बावजूद आज भी लोग इन चीजों का शिकार हो रहे हैं
यह मामला है मुंबई में रहने वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति का
जिन्होंने Netflix का अपना ₹499 का प्लान renew करने के चक्कर में लाखों रुपये खो दिए
तो हुआ ये कि उनके पास Netflix प्लान के renewal के लिए एक ईमेल आयी
हूबहू नेटफ्लिक्स के आधकारिक ईमेल की तरह
उस ईमेल के अंदर एक payment लिंक थी
जैसे ही उन्होंने उस लिंक से पेमेंट किया, उनके अकाउंट से 1 लाख 22 हज़ार रुपये कट गए
तो इससे सीख लेते हुए कभी भी किसी भी ईमेल के अंदर बिना जांचे परखे लिंक क्लिक न करें
और received ईमेल address को कंपनी के आधिकारिक ईमेल address से जरूर verify करें