रूम हीटर है जानलेवा; दम्पति ने गवाई जान  

रूम हीटर की वजह से एक दंपत्ति जान से हाथ धो बैठे

चलिए जानते हैं इस पूरी कहानी के बारे में

किसी भी चीज का जब हम overuse करने लगते हैं तो वो हमारे लिए नुकसानदायक साबित होने लगती है

कुछ समय पहले एक दम्पति की रूम हीटर की वजह से मृत्यु हो गयी

हुआ ये कि वो दोनों रात में अपने बच्चे के साथ में रूम हीटर चला कर सो गए

और रूम हीटर से निकलने वाली गैस से दम घुटने कि वजह से दोनों कि मौत हो गयी

बच्चे को बचा लिया गया और उसे गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया

तो सावधान रहें, रूम हीटर का इस्तेमाल कम से कम करें और रात भर तो उनको कतई चलाकर न सोएं