WhatsApp को टक्कर देने के लिए आ गया है शुद्ध देशी Samvad App

इस मैसेजिंग ऐप को CDoT यानि सेण्टर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स द्वारा बनाया गया है।

DRDO ने इसकी सिक्योरिटी और ट्रस्ट अस्योरैंस लेवल की जाँच की जिसमे ये पास हो गया। 

CDoT के अनुसार ये ऐप एंड्राइड और आईफोन दोनों ही यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।

हालाँकि अभी इसे अपने किसी भी एंड्राइड फ़ोन या आईफोन  में डाउनलोड करना संभव नहीं है।

फ़िलहाल तो आप CDoT की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस ऐप के लिए साइनअप कर सकते हैं।

ऐप का इंटरफ़ेस तो देखने में काफी अच्छा लग रहा है लेकिन अब लोग इसे कितना पसंद करते हैं ये तो वक्त ही बताएगा।

क्योंकि इस ऐप का मुकाबला WhatsApp से है और लोगों को WhatsApp की आदत हो चुकी है।

इसके अलावा WhatsApp को टक्कर देने के लिए Sandes नाम का एक और स्वदेशी ऐप टेस्टिंग प्रक्रिया में है।

Sandes

Sandes