अपने X अकाउंट को Permanently कैसे डिलीट करें?

By Raman Sharma

on

जबसे Elon Musk ने Twitter को खरीदा और उसे एक नया नाम (X) दिया है तबसे वे कई सरे ऐसे changes करते आ रहे हैं जिनसे कई बार लोग नाराज भी हो जाते हैं। एक सबसे बड़ा परिवर्तन तो ये कर दिया कि जो अकाउंट X पर verified यानि Blue Tick वाले नहीं होंगे वे लम्बी post नहीं डाल पाएंगे। उन्हें कम शब्दों में ही काम चलाना पड़ेगा।

तो ऐसे ही किसी भी कारण की वजह से अगर आप साल 2024 में अपना X अकाउंट permanently डिलीट करना चाहते हैं तो आप सही जगह आ गए हैं। आपके लिए हमने step-by-step वीडियो तैयार की है जिसकी मदद से आप बड़ी ही आसानी से अपना X अकाउंट डिलीट कर पाएंगे।

ठीक से समझने के लिए पूरी वीडियो को अंत तक जरूर देखें।

Apne X Account Ko Permanently Delete Kaise Karen [Video]

तो दोस्तों आपको ये वीडियो कैसे लगी। क्या आप इस वीडियो में बताये गए methods की मदद से अपना X अकाउंट delete कर पाए? अपनी राय जरूर बताइयेगा।

Share This Post:

Leave a Comment