इंस्टाग्राम पर Message और Chat कैसे डिलीट करें?

By Subham Sharma

on

सोशल मीडिया की दुनिया में इंस्टाग्राम दोस्तों, परिवार और यहां तक कि व्यवसायों से जुड़ने के लिए एक मुख्य माध्यम बन गया है। WhatsApp की तरह ही इंस्टाग्राम पर भी मैसेजिंग बेहद आम हो गयी है। लेकिन कई बार हम खुद को ऐसी स्थिति में पाते हैं जब हमसे गलती से कोई गलत मैसेज भिज जाता है और फिर उसे डिलीट करने के सिवाय कोई दूसरा रास्ता नहीं होता। दरअसल इंस्टाग्राम पर व्हाट्सएप्प की तरह कोई Edit फीचर भी नहीं है जिससे भेजे गए मैसेज को डिलीट किये बिना एडिट किया जा सके।

लेकिन चलिए चिंता की कोई बात नहीं है, मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा कि Instagram पर message और chat को कैसे डिलीट करें। खुशी की बात ये है कि इंस्टाग्राम पर मैसेज डिलीट करने पर सामने वाले को WhatsApp की तरह पता नहीं चलता कि आपने मैसेज डिलीट कर दिया है, हाँ लेकिन उसने मैसेज पहले ही न देख लिया हो। 😉

तो चलिए बिना और देरी किये आपको बताता हूँ कि आप भेजे गए इंस्टाग्राम मैसेजेस और चैट को कैसे डिलीट कर सकते हैं।

Instagram पर Message कैसे Delete करें?

सबसे पहले आपको बताता हूँ कि इंस्टाग्राम पर आपके द्वारा भेजा गया कोई भी मैसेज आप कैसे डिलीट कर सकते हैं। तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में Instagram app को खोलना है और अपने अकाउंट में login करना है।

इसके बाद इंस्टाग्राम के मैसेंजर पर जाने के लिए top-right कार्नर से message आइकॉन पर टैप करें। यहाँ आपको आपकी सभी Instagram chats दिख जायेगीं। इनमे से उस चैट को खोलिये जिसमे वह मैसेज है जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं।

अब खोली गयी चैट में उस मैसेज को ढूंढिए जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं। अब उस message को delete करने के लिए उसको टैप करके होल्ड करने पर एक मेनू आपके सामने आएगी। मेनू ऑप्शन्स में से Unsend पर टैप कर दीजिये।

Unsend Instagram message

ऐसा करते ही वह इंस्टाग्राम मैसेज तुरंत डिलीट हो जायेगा। तो, इस तरह आप बड़ी ही आसानी से कुछ ही टैप्स में किसी भी इंस्टाग्राम मैसेज को डिलीट कर सकते हैं। चलिए, अब जानते हैं कि पूरी की पूरी इंस्टाग्राम चैट को कैसे डिलीट करते हैं।

संपूर्ण Instagram Chat कैसे Delete करें?

अगर आप इंस्टाग्राम पर कोई पूरी chat ही डिलीट करना चाहते हैं तो ये भी बेहद आसान है। हालाँकि, इसका जो तरीका है वो Android और iPhone में थोड़ा अलग अलग है। चलिए पहले आपको बताता हूँ कि अगर आप Android phone में इंस्टाग्राम इस्तेमाल कर रहे हैं तो chat कैसे डिलीट करें।

सबसे पहले Android phone में Instagram app को खोल लीजिये और Message सेक्शन में जाकर उस chat पर tap करके hold कीजिये जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं। ऐसा करने पर एक मेनू खुलेगी जिसमे आपको Delete का ऑप्शन दिखेगा। इसपर tap करके आप उस chat को डिलीट कर सकते हैं।

Delete Instagram chat on Android

ये तो हुई Android phone में इंस्टाग्राम की chat डिलीट करने की बात। लेकिन अगर आप iPhone में इंस्टाग्राम इस्तेमाल करते हैं तो ये थोड़ा सा अलग होगा। चलिए आपको बताता हूँ। अपने iPhone में Instagram app खोलकर direct messaging सेक्शन में जाइये और वहां से जिस chat को आप delete करना चाहते हैं उसे left-swipe कीजिये। ऐसा करने पर आपको Delete का ऑप्शन दिख जायेगा जिसपर tap करके आप पूरी chat को डिलीट कर सकते हैं।

Delete Instagram chat on iPhone

तो दोस्तों, इस तरह आप आसानी से कोई भी Instagram message या chat डिलीट कर सकते हैं। हाँ लेकिन ध्यान रखने वाली बात यह है कि Instagram पर आपको कोई भी Undo ऑप्शन नहीं मिलेगा जिससे आप डिलीट की गयी chat या message को recover कर सकें। तो सोच समझकर ही डिलीट करें।

Share This Post:

Leave a Comment