अपने Mobile Phone की Internet Speed कैसे बढ़ाएं: 8 Tips

By Raman Sharma

on

आज के समय में स्मार्टफोन इंटरनेट इस्तेमाल करने का सबसे मुख्य स्त्रोत बन गया है। लेकिन ऐसा हम सब के साथ होता है कि जब हमें इंटरनेट की सबसे अधिक आवश्यकता होती है अक्सर उसी समय वह धीमा हो जाता है। तो अगर आपको भी अपने स्मार्टफोन की इंटरनेट स्पीड से शिकायत हो रही है तो इस आर्टिकल में जानिए की अपने smartphone की internet speed कैसे बढ़ाएं।

यह समयसा अधिकतर सभी स्मार्टफोन यूजर्स को कभी न कभी आती है। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे स्मार्टफोन की cache, गलत नेटवर्क सेटिंग्स, अधिक RAM की खपत वाले apps, लगातार background में चलने वाले apps, इत्यादि।

Mobile की Internet Speed बढ़ने के लिए 8 Tips

चाहे आपका फोन बहुत धीमी गति से डाउनलोड कर रहा हो या आप दैनिक गतिविधियों के लिए बस एक तेज इंटरनेट की तलाश कर रहे हों, इस post में आपको 8 टिप्स बताई गयी हैं जिनसे आप अपने मोबाइल इंटरनेट स्पीड को बढ़ा सकते हैं।

1. फोन Restart करें

इससे पहले कि आप कुछ अन्य टिप्स को आजमाएं, अपने मोबाइल फोन को सबसे पहले restart करने का प्रयास करें। कभी-कभी आपको चीजों को फिर से speed up करने के लिए बस इतना ही चाहिए होता है। और वाकई ऐसा करने से अक्सर काम बन जाता है।

लेकिन अगर फोन restart करने से आपका काम नहीं बनता मतलब आपके फोन की इंटरनेट स्पीड नहीं बढ़ती, तो निश्चित तौर पर नीचे दी गयीं टिप्स को आजमाकर अब इंटरनेट स्पीड बढ़ने में जरूर सफल होंगे।

2. फोन से browser cache साफ करें

आपके द्वारा नियमित रूप से देखी जाने वाली वेबसाइटों को जल्दी से लोड करने के लिए आपके ब्राउज़र सम्बंधित जानकारी को cache के रूप में स्टोर कर लेते हैं। जब आपके browser में cache स्टोरेज बहुत ज्यादा हो जाता है, तो इससे आपका मोबाइल और इंटरनेट धीमा होने की संभावना बढ़ जाती है।

इसके लिए आप अपने फोन की सेटिंग्स में जाके प्रत्येक app के cache डाटा को साफ कर सकते हैं। या इसके बजाय आप एक cache cleaner app का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि कई सरे ऐसे apps आपको Apple App Store और Google Play Store पर मिल जायेंगे।

3. गैर उपयोगी Apps को फोन से हटा दें

कुछ ऐप्स आपके इंटरनेट की गति को आश्चर्यजनक रूप से कम कर सकते हैं, भले ही आप उनका बहुत कम उपयोग करते हों। दरअसल, अधिकतर apps उपयोग न करने के बावजूद भी बैकग्राउंड में चलते हैं और आपके फोन की बैटरी और डाटा का उपयोग करते रहते हैं।

तो ऐसे ऐप्स जिन्हे कतई इस्तेमाल नहीं करते लेकिन फिर भी आपके फोन की शोभा बढ़ा रहे हैं तो भाई इंटरनेट की स्पीड को बढ़ाने के लिए उनकी क़ुरबानी देने में कोई हर्ज़ नहीं है। ऐसे ऐप्स को तुरंत अपने फोन से हटा देना चाहिए

4. खराब कनेक्शन

अगर आप किसी भीड़ वाले इलाके में हैं तो यह बहुत संभव है कि आपको ख़राब कनेक्शन का सामना करना पड़े। ऐसी स्थिति में आपके फोन के डेटा की speed धीमी हो जाती है और कई बार तो call और message तक करने में समस्या उत्पन्न होती है। तो अगर ऐसा कुछ हो रहा है तो आपको तुरंत किसी ऐसे स्थान पर जाना चाहिए जहा से आपका फोन अच्छे नेटवर्क पकडे

5. नेटवर्क सेटिंग्स को रीसेट करें

अक्सर ये देखा गया है कि नेटवर्क सेटिंग्स में बदलाव करके इंटरनेट की स्पीड को बढ़ाया गया है। सामान्य तौर पर आपकी नेटवर्क सेटिंग डिफ़ॉल्ट रूप से automatic पर सेट रहती हैं जिसकी वजह से कई बार समस्याएं आती हैं और इंटरनेट भी धीमा काम करने लगता है।

अगर आप इस tip की मदद से इंटरनेट सेटिंग्स में थोड़ा बदलाव करेंगे तो यह आपकी अस्थिर इंटरनेट speed को ठीक कर देगी। आपको बस अपना फ़ोन उठाना है और अपनी नेटवर्क सेटिंग को रीसेट करना है। बस इन सरल चरणों का पालन करें।

सेटिंग आइकॉन पर tap करके इस तरह नेविगेट करें: मोबाइल नेटवर्क > नेटवर्क ऑपरेटर > आटोमेटिक > टर्न ऑफ। इसके बाद, बस अपने नेटवर्क प्रदाता (वोडाफोन आइडिया, रिलायंस जियो या एयरटेल) को मैन्युअल रूप से देखें और उस पर टैप करें। इसके बाद आपको अपना फोन रीस्टार्ट करना होगा।

6. Data Saver या Low Data मोड को बंद करें

चाहे आप Android फोन इस्तेमाल करते हैं या iPhone, दोनों ही प्रकार के स्मार्टफोन में डाटा उपयोग को कम करने के लिए डाटा सेवर मोड होते हैं। ये तब उपयोगी होते हैं जब आपके पास सीमित मात्रा में इंटरनेट डाटा होता है। लेकिन यदि आपने उन्हें गलती से on कर रखा है, तो इसकी वजह से भी आपको अपने smartphone की internet speed धीमी लग सकती है।

तो या निश्चित करने के लिए कि यह मोड आपके फोन कि इंटरनेट स्पीड को धीमा कर रहा है, इसको बंद करके देखिये।

यदि आप एंड्राइड फोन चला रहे है तो सेटिंग्स > नेटवर्क एंड इंटरनेट > डेटा सेवर पर जाएं। यदि आपके पास आईफोन है, तो आपको सेटिंग्स > मोबाइल डाटा के अंतर्गत जिस सिम से डाटा उपयोग कर रहे हैं उसपर टैप करके Low Data Mode को बंद कर दीजिये

7. सिम कार्ड को निकलकर पुनः डालें

यह भी अपने फ़ोन को restart करने जैसा ही एक आसान सा हैक है जो कई बार काम कर जाता है। यह आपके सिम कार्ड से आपके फोन के कनेक्शन को प्रभावित करने वाली अंजान समस्याओं को दूर कर सकता है।

सिम फोन में एक छोटी ट्रे में रखा जाता है जो पॉप आउट होकर बहार आ जाता है। कुछ स्मार्टफोन्स में आप अपने नाखूनों से सिम ट्रे खींच सकते हैं जबकि कुछ में आपको एक सुई जैसा उपकरण का उपयोग करने की आवश्यकता होती है जो आमतौर पर फोन बॉक्स में प्रदान किया जाता है।

अपना सिम कार्ड निकालने से पहले आपको अपना फोन बंद कर देना चाहिए। साथ ही, सुनिश्चित करें कि आप टेबल या किसी अन्य सपाट सतह पर बैठे हुए अपना सिम खींच रहे हैं, क्योंकि यह छोटा होता है और आसानी से खो जाता है। अगर या घास में गिर गया तो नेटवर्क ढूंढने से ज्यादा सिम ढूंढने में समय लगेगा। पुनः सिम को इन्सर्ट करें और फोन को चालू कर लें।

8. कस्टमर केयर को कॉल करें

यदि इनमें से कोई भी माध्यम आपके इंटरनेट की speed नहीं बढ़ा पाता तो इसका मतलब कस्टमर केयर को कॉल करने का समय आ गया है। अपने मोबाइल सिम प्रदाता से उसके customer care नंबर के माध्यम से संपर्क करें, जो कि आपको मोबाइल ऐप या Google search से प्राप्त कर सकते हैं।

ध्यान रखें कि कॉल पर कस्टमर सर्विस रिप्रेजेन्टेटिव आपसे इनमें से कुछ स्टेप्स को दोहराने के लिए कह सकता है। आप उन्हें बता सकते हैं कि आप उन्हें पहले ही कर चुके हैं, लेकिन यह देखने के लिए कि क्या काम करता है और क्या नहीं, समस्या निवारण चरणों की सूची से गुजरना रिप्रेजेन्टेटिव का काम है।

आप उन्हें समझाने कि कोशिश कर सकते हैं कि आप पहले से क्या क्या प्रयोग कर चुके हैं। लेकिन यह सुनिश्चित करने के लिए कि कहीं आप कुछ भूले तो नहीं, उनके बताये तरीकों को आप क्रमशः आजमा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Computer की Speed बढ़ाने के 8 बेहतरीन तरीके

Share This Post:

Leave a Comment