Facebook पर अब तक भेजी गयीं सभी Friend Request कैसे देखें?

By Raman Sharma

on

आपकी recent फेसबुक searches से लेकर आपके द्वारा भेजी गयीं friend requests तक, Facebook आपको लगभग सभी गतिविधियों को व्यवस्थित करने की सुविधा प्रदान करता है।

कुछ दिन पहले अचानक से मेरे दिमाग में आया कि क्यों न मेरे द्वारा Facebook पर भेजी गयीं उन सभी friend requests को check किया जाये जो अभी तक accept नहीं हुई हैं।

कई बार ऐसा होता है कि हम किसी की फेसबुक प्रोफाइल को देखते समय उसे गलती से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज देते हैं। तो उस case में अगर हम अपने द्वारा भेजी गयी सभी requests को एक साथ चेक कर पाएं तो उनमे से हम उन requests को cancel कर सकते हैं जो हमारे द्वारा गलती से send हो गयी थीं।

पहले मुझे लगता था कि फेसबुक पर भेजी गयीं friend requests को check करने का सिर्फ एक ही तरीका है वह है उस व्यक्ति कि profile पर जाकर check करना। लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है, फेसबुक आपको एक साथ आपकी सारी भेजी गयीं सभी friend requests को check करने कि सुविधा प्रदान करता है। और इतना ही नहीं आप वह से उन requests को cancel भी कर सकते हैं जो आपसे गलती से send हो गयी हैं।

Facebook पर ऐसे देखें भेजी गयीं Friend Requests [Desktop यूजर्स के लिए]

अगर आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर फेसबुक ब्राउज कर रहे हैं तो नीचे दिए गए steps को follow करके आप फेसबुक भेजी गयी सभी friend requests को चेक कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको अपनी Facebook profile पर जाना है।
  • Friends पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद Friend Requests पर क्लिक करना है और फिर See all पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको View Sent Requests का एक option दिखेगा जिसपर आपको क्लिक करना है।
  • यहाँ आपको आपकी सारी friend requests दिख जायेगीं जो आपने अभी तक Facebook पर भेजी हैं।
  • Cancel Request बटन पर क्लिक करके आप उन requests को कैंसिल कर सकते हैं जो आपसे गलती से सेंड हो गयी थीं।

Cancel request on Facebook

Facebook पर भेजी गयीं Friend Requests ऐसे देखें [Mobile यूजर्स के लिए]

ऊपर बताये steps में जो process बताई वह desktop यूजर्स के लिए है। अगर आप Facebook app के माध्यम से अपने मोबाइल फ़ोन पर फेसबुक उपयोग कर रहे हैं तो उसके लिए आपको नीचे दिए गए steps को follow करना है।

  • सबसे पहले Menu आइकॉन पर tap करना है।
  • इसके बाद Friends ऑप्शन पर tap करना है।
  • यहाँ आपके पास आयी हुयी कुछ recent friend requests दिख जायेगीं। यहाँ आपको See all पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको तीन हॉरिजॉन्टल डॉट्स पर tap करना है। ऐसा करता ही आपको View Sent Requests का ऑप्शन दिख जायेगा जिसपर आपको tap करना है।
  • इसके बाद आपको आपके द्वारा भेजी गयी सभी friend requests दिख जायेगीं। इसके बाद, डेस्कटॉप version की तरह ही Cancel पर क्लिक करके आप उन requests को कैंसिल कर सकते हैं जो आपसे गलती से send हो गयी थीं।

View sent requests Facebook app

तो दोस्तों, Facebook पर आपके द्वारा भेजी गयीं सभी friend requests को आप इस तरह check कर सकते हैं। और जिन लोगो ने आपकी request को कई महीनों बाद भी accept नहीं किया, तो अपनी बेइज्जती कराने से अच्छा उनको cancel भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Facebook पर अपनी Friends List कैसे Hide करें?

Share This Post:

Leave a Comment