अपने Android Phone में हिंदी Typing कैसे करें?

By Raman Sharma

on

हिंदी सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पुरे विश्व में सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषाओँ में से एक है। हिंदी की इसी लोकप्रियता के चलते आज अधिकतर ऑपरेटिंग सिस्टम में इसका सपोर्ट बढ़ता जा रहा है। अगर आप Android ऑपरेटिंग सिस्टम चला रहे हैं और जानना चाहते हैं कि अपने Android phone में हिंदी typing कैसे करें, तो आज का यह लेख आपके लिए है।

वैसे तो अपने फोन में हिंदी टाइपिंग करने के बहुत तरीके हो सकते हैं लेकिन मैं आपको इस post में एक सबसे आसान तरीके के बारे में बताने जा रहा हूँ। तो बिना और देर लगाए जानते हैं कि आप अपने Android फोन में कैसे हिंदी में type कर सकते हैं।

Android Phone में हिंदी टाइपिंग का आसान तरीका: Gboard

Gboard एक लोकप्रिय Google Keyboard है जो Android और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्मों के लिए उपलब्ध है। इसकी मदद से आप बड़ी ही आसानी से अपने Android स्मार्टफोन में हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं।

तो चलिए step-by-step आपको बताता हूँ कि आप कैसे Gboard का इस्तेमाल करके अपने Android फोन में हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं।

  • सबसे पहले Google Play Store ने Gboard को install कीजिये।
  • इसके बाद फोन Settings के अंदर Keyboard and Input Method सेटिंग्स को खोलिये।
  • यहाँ आपको Available Keyboards के Gboard पर tap करना है और उसके बाद Languages पर tap करना है।
  • इसके बाद Add Keyboard पर tap करके अगली स्क्रीन पर Hindi (India) कीबोर्ड को चुनिए और हिंदी टाइपिंग का जो तरीका आपको सही लगे उसे सेलेक्ट कर लीजिये।

Gboard Hindi typing settings on Android

  • अब आपका फोन हिंदी टाइपिंग के लिए तैयार है। टाइपिंग कीबोर्ड में spacebar पर tap और hold करके भाषा बदलिए और हिंदी टाइपिंग का आनंद उठाइये।

Change keyboard to Hindi

तो इस तरह आप अपने Android फोन में बड़ी ही आसानी से इस Gboard app की मदद से हिंदी में type कर सकते हैं। मुहे आशा है आपको यह post पसंद आयी होगी। अगर हाँ तो इसे अपने जरूरतमंद दोस्तों और परिजनों के जरूर साझा कीजियेगा।

सम्बंधित लेख: English Keyboard से हिंदी में कैसे Type करें?

Share This Post:

Leave a Comment