अपने IRCTC टिकट को PDF फॉर्मेट में Download कैसे करें?

By Raman Sharma

on

इस post में मैं आपको बताने जा रहा हूँ कि अपने book किये गए IRCTC टिकट को PDF format में डाउनलोड कैसे करते हैं। तो अगर आप IRCTC की website पर कोई download बटन या ऐसा कोई फीचर ढूंढ रहे हैं तो मैं आपको बता दूँ कि ऐसा कोई भी option आपको वहां पर नहीं मिलेगा।

एक Print Ticket का ऑप्शन रहता है जिससे आप उस टिकट को Print कर सकते हैं। लेकिन एक छोटी सी trick से आप उसी टिकट को PDF फॉर्मेट में डाउनलोड भी कर सकते हैं। तो चलिए step-by-step जानते हैं कि Indian Railways टिकट को PDF format में कैसे डाउनलोड करते हैं।

IRCTC से टिकट PDF कैसे डाउनलोड करें [IRCTC Ticket PDF Download]

तो इसके लिए आपको सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट पर जाना है और Login बटन पर क्लिक करके अपना username और password डालकर IRCTC account के अंदर login करना है।

IRCTC login

इसके बाद अपने account के अंदर categories section से My Account » My Transactions » Booked Ticket History पर जाना है। यहाँ पर आपको आपका book किया हुआ ticket दिख जायेगा।

Booked ticket history on IRCTC

अपने टिकट के PNR number के एकदम बगल में आपको Print Ticket का एक आइकॉन दिखेगा। यह सामन्यतौर पर टिकट को प्रिंट करने के लिए उपयोग किया जाता है। इस आइकॉन पर क्लिक करना है।

Print IRCTC ticket

क्लिक करते ही आपका टिकट खुल जायेगा। टिकट के सबसे नीचे आकर Print बटन पर क्लिक करना है। अगली स्क्रीन पर आपको टिकट को print करने के बजाये PDF फॉर्मेट में download करने के लिए Destination को Save as PDF सेट करना है। बजाय टिकट को प्रिंट करने के यह option आपके IRCTC टिकट को PDF फॉर्मेट में download कर देता है।

Download IRCTC ticket PDF

अब जैसे ही आप Save पर क्लिक करेंगे यह आपके IRCTC Ticket PDF को आपके कंप्यूटर में डाउनलोड कर देगा।

तो दोस्तों, अगर ये ट्रिक आपके लिए नयी थी और आपके लिए कारगर साबित हुई तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और परिजनों के साथ शेयर जरूर करियेगा। क्या पता कौन अपने IRCTC टिकट को डाउनलोड करने के लिए जद्दोजहद कर रहा हो। आपका एक छोटा सा share किसी की बड़ी मदद कर सकता है।

Read Next: Free Movies Download करने के लिए 5 Legal Websites

Share This Post:

Leave a Comment