किसी भी Mobile Number की Location कैसे देखें?

By Raman Sharma

on

कई बार ऐसा होता है की हमें किसी के मोबाइल नंबर की location trace करने की जरूरत पड़ जाती है ताकि यह पता चल सके कि वह व्यक्ति आखिर कहां है। अगर आप सोच रहे हैं कि यह हमारे हाथ में नहीं है और हम सिम प्रदाता की अनुमति के बिना ऐसा नहीं कर सकते, तो आप बिल्कुल गलत हैं।

किसी भी mobile number की लोकेशन पता करना आज के समय में बहुत आसान है और इसके बहुत तरीके हैं। इस article में आपको बताएँगे कि कैसे आप कुछ मुफ्त वेबसाइटों की मदद से भारत में किसी भी मोबाइल नंबर की लोकेशन का आसानी से पता लगा सकते हैं।

इस websites को इस्तेमाल करना इतना आसान है कि यहाँ आपको केवल अपना मोबाइल नंबर दर्ज करने की आवश्यकता है और जैसे ही आप Enter दबाते हैं, मोबाइल नंबर की वर्तमान location आपके सामने होगी।

तो चलिए जानते हैं उन websites के बारे में जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से किसी वेबसाइट की सटीक लोकेशन का पता लगा सकते हैं।

1. Truecaller

Truecaller एक ऐसा मोबाइल नंबर database है जहाँ किसी का भी नंबर सर्च करते ही उस नंबर से सम्बंधित जानकारी जैसे उपभोक्ता का पता, नाम, इत्यादि तुरंत सामने आ जाती है। अधिकतर लोग तो Truecaller app को अपने फ़ोन में install करके रखते हैं जिससे उन्हें तुरंत unknown calls की detail कॉल उठाने से पहले ही पता चल जाये।

हालाँकि, अगर आप Truecaller app इस्तेमाल नहीं करते हैं और किसी मोबाइल नंबर की location या व्यक्ति विशेष का नाम जानना चाहते हैं तो आप Truecaller की वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं। आपको सिर्फ वह फ़ोन नंबर enter करना है जिसकी लोकेशन का पता लगाना चाहते हैं और फिर जैसे ही आप अपने Google या Microsoft अकाउंट से login करते हैं, उस नंबर से जुडी जानकारी जैसे नाम और पता आपके सामने आ जाएगी।

2. Bmobile.in

Bmobile.in भी मोबाइल नंबर की location trace करने के लिए एक बढ़िया वेबसाइट है। इस वेबसाइट पर जाकर आपको सिर्फ उस मोबाइल नंबर को दर्ज करना है जिसकी लोकेशन का आप पता लगाना चाहते हैं। ना तो कोई अकाउंट बनाने की जरूरत है और ना ही किसी भी तरह से login करने की।

जैसे ही आप इस वेबसाइट पर विजिट करेंगे, आपको मोबाइल नंबर enter करने के लिए एक बॉक्स दिखेगा। इसमें आपको उस मोबाइल नंबर को दर्ज करना है जिसकी लोकेशन आप पता करना चाहते हैं। इसके बाद Trace बटन पर क्लिक करते ही उस मोबाइल नंबर की लोकेशन आपके सामने होगी। इसके साथ ही साथ इस वेबसाइट पर आप मोबाइल फ़ोन्स के फीचर्स और key specs भी सर्च कर सकते हैं।

3. BharatiyaMobile

यह भी मोबाइल नंबर की लोकशन और ऑपरेटर को trace करने के लिए एक बेहतरीन वेबसाइट है। यहाँ भी आपको वेबसाइट visit करते ही मोबाइल नंबर दर्ज करने के लिए सर्च बॉक्स दिखाई देगा। आपको किसी भी फ़ोन की लोकेशन पता करने के लिए login या register करने की आवश्यकता नहीं है।

आपको बस वेबसाइट पर visit करना है और उस फ़ोन नंबर को enter करना है जिसकी location आप निकालना चाहते हैं। जैसे ही आप मोबाइल नंबर दर्ज करके Trace button पर क्लिक करेंगे, उस नंबर की लोकेशन और अन्य सम्बंधित जानकारी आपकी स्क्रीन के सामने आ जाएगी।

4. Etrace.in

Etrace.in एक ऐसी वेबसाइट है जहाँ आपको एक ही स्थान पर विभिन्न प्रकार के tools जैसे IFSC Code Finder, Pincode Search, Mobile Tracker, इत्यादि मिल जाते हैं। Etrace.in का mobile number tracker उनमे से ही एक टूल है जो आपको किसी भी मोबाइल नंबर की लोकेशन पता करने में मदद करता है।

Etrace.in Mobile Tracker के पेज पर पहुंचते ही आपको उस मोबाइल नंबर को दर्ज करना है जिसकी लोकेशन का आप पता लगाना चाहते हैं। मोबाइल नंबर submit करते ही उस नंबर की location और telecom operator की जानकारी आपकी screen के सामने आ जाएगी।

Read Next: Mobile Phone को Unreachable कैसे बनायें: Top 8 Tips

Share This Post:

Leave a Comment