ऐसे कई कारण हो जाते हैं जब आप किसी का कॉल नहीं उठाना चाहते तो आप अपने मोबाइल को स्विच ऑफ करके आसानी से ऐसा कर सकते हैं। लेकिन कई बार ऐसा हो जाता है कि आप सामने वाले व्यक्ति कि कॉल को अनदेखा भी नहीं कर सकते और अपनी कॉल को unreachable बनाना चाहते हैं।
दूसरे शब्दों में आप चाहते हैं कि आपका मोबाइल कॉल करने वाले को कहे कि “जिस नंबर पर आप कॉल कर रहे हैं वह वर्तमान में कवरेज क्षेत्र से बाहर है, कृपया कुछ देर बार फिर प्रयास करें”। यह स्थिति हर किसी के जीवन में कभी न कभी आती ही रहती है।
इस समस्या को दूर करने के लिए आपके मोबाइल को unreachable बनाने के लिए कई तरकीबें हैं और कॉल करने वाले को लगेगा कि नेटवर्क की समस्या है। ऐसा करने का सबसे आसान तरीका है कि मोबाइल स्विच ऑफ न होने पर बैटरी निकाल ली जाए। कुछ ऐसे ही अन्य तरीकों के बारे में इस article में नीचे बताया गया है।
लेकिन अलग-अलग मोबाइल फोन के लिए अलग-अलग तरकीबें काम करती हैं क्योंकि यह संभव नहीं है कि सभी ट्रिक्स हर मोबाइल पर काम करें। इसलिए आपको अलग-अलग ट्रिक्स आजमाने होंगे।
Phone को Unreachable बनाने के लिए Top 8 Tricks
1. Airplane Mode का इस्तेमाल करें
इसे अपने मोबाइल फोन को पहुंच से बाहर करने का सबसे आसान तरीका कह सकते हैं। अक्सर यह काम करता है कि जैसे ही आप अपने phone को Airplane या Flight mode पर रखते हैं, यह आपके phone को पहुंच से बाहर करने का काम करता है। यह आपको कॉल करने वालों को यह सोचने पर मजबूर करेगा कि phone नेटवर्क में खराबी के कारण unreachable हो सकता है।
2. Network mode में बदलाव
Network mode में बदलाव करके भी आप अपने phone को not reachable बना सकते हैं। By default, आपका smartphone automatically सर्वोत्तम और मजबूत उपलब्ध Network चुनता है। लेकिन आप नेटवर्क का manually चयन भी कर सकते हैं, और यदि आप एक ऐसे नेटवर्क का चयन करते हैं जो उपलब्ध नहीं है, तो इससे आपका नंबर unreachable हो जायेगा।
ऐसा करने के लिए आपको अपनी Phone Settings में जाना है और Network Selection के अंदर “Manual” option को चुनना है। इसके बाद आपको अपने Phone के लिए ऐसा network चुनना है जो कि आपके मोबाइल नेटवर्क से अलग है या फिर उपलब्ध नहीं है।
3. Call को बंद Landline पर Forward करना
अगर आपके घर में कोई ऐसा landline है जो कि उपयोग में नहीं है तो आपका काम बन सकता है। आपको बस इतना करना है कि अपने Call को अपने घर पर किसी भी लैंड लाइन पर forward करना है और फिर रिसीवर को क्रैडल से हटा दें।
4. Phone Battery को बहार निकालें
चूँकि आजकल अधिकतर smartphones non-removable battery के साथ ही launch हो रहे हैं तो ऐसा कर पाना सबके लिए तो संभव नहीं है लेकिन यदि आपके smartphone में removable battery है तो आप इस ट्रिक को try कर सकते हैं।
वैसे यह इतना सीधा सीधा भी नहीं है। सबसे पहले आपको अपने Phone से किसी को कॉल करना है और उसी call एके दौरान आपको अपने फ़ोन से बैटरी को बहार निकल देना है। ऐसा करने के बाद आपको call करने वालों के लिए आपका कॉल not reachable ही बताएगा।
5. SIM Card को Re-insert करना
सिम कार्ड निकालना और उसे फिर से insert करने से भी अक्सर काम बन जाता है। यह भी आपके फोन को not reachable बनाने के लिए एक कुशल तरकीब है। आपको बस इतना करना है कि सिम कार्ड निकाल लें, अपने फोन को स्विच ऑफ कर दें और सिम कार्ड को फिर से डालें। यह आपके नंबर को तब तक unreachable mode में रखेगा जब तक आप अपने phone को पुनः switch on नहीं करते।
6. Third-Party Apps का इस्तेमाल
Third-party apps का इस्तेमाल करके भी फ़ोन को unreachable बनाया जा सकता है। ऐप स्टोर पर कुछ apps हैं जैसे “Phone Signal Jammer”, “PilferShush Jammer”, और इसी तरह के कई अन्य apps जो दावा करते हैं कि ये आपके फ़ोन को unreachable बना सकते हैं।
7. Aluminum foil से लपेटें
कई लोगो के द्वारा इसे आजमाया गया है की आप अपने मोबाइल फोन को एल्युमिनियम फॉयल में लपेटकर भी unreachable बना सकते हैं। यह एक बेवकूफी भरा trick लग सकता है, लेकिन यह काम करता है क्योंकि यह खराब नेटवर्क कनेक्शन का कारण बनता है।
इस trick को करने से आपका फोन not reachable हो जाता है, आपके स्मार्टफोन के रेडियो एंटीना को कोई मोबाइल नेटवर्क प्राप्त नहीं होता है, और आपके डिवाइस को एल्युमिनियम फॉयल में लपेटने के बाद कोई भी Signal प्राप्त करना मुश्किल हो जाता है। इसलिए, कॉलर को संदेश प्राप्त होगा “यह नंबर कवरेज क्षेत्र से बाहर है; कृपया बाद में पुन: प्रयास करें!”
अगर आपके घर में एल्युमिनियम फॉयल नहीं है तो अपने मोबाइल को स्टील के डिब्बे में रखने की कोशिश करें। इस तरीके से भी आप अपने phone के signals को block करने में सक्षम हो सकते हैं।
8. Network Block
फ़ोन को unreachable बनाने के लिए हमारा लक्ष्य है SIM के networks को कैसे भी करके उस समय ब्लॉक कर देना जब आप अपने फ़ोन को कवरेज क्षेत्र से बाहर करना चाह रहे हो।
ऐसा करने के लिए आप एक ट्रिक का use कर सकते हो जिसमे आपको जितने ज्यादा हो सके फ़ोन के ब्राउज़र में tabs open करनी है, programs चालू करने हैं, डाउनलोड करने हैं, और same time पर ही अपने cellular data से ही अपने फ़ोन के apps को update करना है। कई users claim करते हैं कि ऐसा करने आप network block हो जाते हैं और phone unreachable mode में चला जाता है।
यह भी पढ़ें: जानिए कैसे आप भी कर पाएंगे Instagram Stories में Link Share
तो दोस्तों, ये हैं वो 8 तरकीबें जिनके माध्यम से आप अपने mobile phone को unreachable बना सकते हैं। हो सकता है कुछ tricks आपके लिए कारगर ना भी हों इसलिए आपको इस article में बताई गयीं सभी tricks को try करना चाहिए।