दोस्तों, WhatsApp के कई ऐसे फीचर्स हैं जिनकी हमें जरूरत तो अक्सर पड़ती है लेकिन जानकारी न होने की वजह से हम उनका इस्तेमाल नहीं कर पाते। तो इस पोस्ट में आपको WhatsApp के 8 ऐसे फीचर्स के बारे में बताने जा रहा हूँ जिनकी मदद से आप अपने WhatsApp की usability और privacy को काफी हद तक improve कर पाएंगे।
1. Silence Unknown Callers
सबसे पहले बात करते हैं Silence Unknown Callers फीचर के बारे में। ये फीचर WhatsApp कुछ ही महीने पहले लांच किया है। इस फीचर की मदद से आप अपने WhatsApp पर आने वाले किसी भी unknown कॉल को साइलेंट कर सकते हैं। मतलब calls तो आएंगे मगर आपको disturb नहीं करेंगे। आप बाद में कभी भी उनको Calls tab या notification bar में चेक कर सकते हैं।
इस फीचर को इनेबल करने के लिए आपको सबसे पहले WhatsApp की Privacy Settings के अंदर जाना है। यहाँ से Calls ऑप्शन पर tap करना है और इसके बाद Silence Unknown Callers टॉगल को On कर देना है।
2. Edit WhatsApp Message
यह भी एक हाल ही में लांच किया गया WhatsApp फीचर है और बहुत संभव है कि कुछ यूजर्स इसके बारे में अभी तक ना जानते हों। तो इस फीचर की मदद से WhatsApp पर आपके द्वारा भेजे गए मैसेज को edit भी किया जा सकता है। ये एकदम उसी तरह है जैसे हम YouTube पर comments को एडिट करते हैं।
तो अगर अब आपसे गलती से कोई मैसेज send हो जाता है तो उसे डिलीट करना ही एकमात्र विकल्प नहीं है, आप उस मैसेज को edit भी कर सकते हैं। मगर याद रहे कि आप भेजे गए मैसेज को सिर्फ 15 मिनट तक ही edit कर सकते हैं।
आपके द्वारा भेजे गए किसी भी मैसेज को edit करने के लिए आपको उस मैसेज पर tap करके hold करना है। ऐसा करने पर आपको Edit का ऑप्शन दिखेगा। इस Edit ऑप्शन पर क्लिक करके आप मैसेज edit करके पुनः भेज सकते हैं।
3. Disappearing Messages
यह थोड़ा पुराना फीचर है जो काफी समय पहले लांच हो चूका है तो संभव है आप इसके बारे में पहले से जानते हों। यह फीचर उन लोगों के लिए है जो ये चाहते हैं कि भेजे गए मैसेज एक समय अंतराल के बाद अपने आप डिलीट हो जाएँ।
तो आप कसी भी chat के लिए Disappearing Messages फीचर को enable कर सकते हैं। इसके लिए आपको contact की प्रोफाइल के अंदर जाकर Disappearing Messages ऑप्शन पर tap करना है। अगली स्क्रीन पर आप अपनी सहूलियत के हिसाब से Message Timer का चयन करके इस फीचर को enable कर सकते हैं।
4. View Once Media
Disappearing Messages की तरह ही एक और फीचर है View Once Media जो मीडिया फाइल्स की प्राइवेसी को बढ़ाने के लिए लॉन्च किया गया था। तो जब भी आप इस फीचर का इस्तेमाल करके किसी को फोटो या वीडियो भेजते हैं तो रिसीवर के इसको देखने के तुरंत बाद वह अपने आप delete हो जाता है। यहां तक की सामने वाला उसका स्क्रीनशॉट भी नहीं ले सकता।
तो किसी भी contact को view once media भेजने के लिए जैसे ही आप फोटो या वीडियो सेलेक्ट करते हैं आपको Add Caption के बगल से View Once आइकॉन पर क्लिक करके उस मीडिया को भेजना है।
5. Last Seen और Online Status
अब बात करते हैं व्हाट्सएप के लास्ट सीन और ऑनलाइन स्टेटस फीचर के बारे में। अक्सर WhatsApp पर कई लोग अपना Last Seen और Online Status छिपाकर रखना चाहते हैं तो ये फीचर उन लोगों के लिए है।
तो इसके लिए भी आपको अपने WhatsApp की प्राइवेसी सेटिंग्स के अंदर जाना है और Last Seen and Online ऑप्शन पर टैप करना है। इसके बाद Who Can See My Last Seen को Nobody सेट कर देना है और Who Can See When I Am Online को Same as Last Seen सेट कर देना है।
6. Read Receipts
अब आपको एक ऐसे फीचर के बारे में बताता हूं जिसकी मदद से आप अपने कॉन्टैक्ट्स के व्हाट्सएप स्टेटस को भी छुप कर देख पाएंगे। इस फीचर का नाम Read Receipts है। दरअसल यह फीचर by-default on रहता है, हमें इसे off करना होता है।
आप अपने व्हाट्सएप की प्राइवेसी सेटिंग्स के अंदर जाकर इसको ऑफ कर सकते हैं। इसको ऑफ करते ही आपके कॉन्टैक्ट्स को कभी पता नहीं चलेगा कि आपने उनका स्टेटस देखा या नहीं देखा। इसके अलावा इस फीचर का एक और फायदा है कि ये मैसेज से ब्लू टिक को बंद कर देता है। मतलब आपके पास जो मैसेज आते हैं आप उन्हें देख तो लेंगे लेकिन सामने वाले को ब्लू टिक प्राप्त नहीं होगा।
इस फीचर के कुछ नेगेटिव प्वाइंट्स भी हैं मतलब जैसे ही आप Read Receipts को ऑफ करते हैं आप भी ये नहीं देख पाएंगे कि आपके WhatsApp status को किस किसने देखा है। इसके अलावा आपके द्वारा भेजें गए मैसेज पर आपको भी ब्लू टिक प्राप्त नहीं होगा मतलब आपको ये पता नहीं चलेगा कि आपके मैसेज को seen किया गया है या नहीं किया गया है।
7. WhatsApp Lock
अब बात करते हैं WhatsApp Lock फीचर के बारे में। इसके बारे में पहले ही आप जानते होंगे क्योंकि ये काफी पुराना फीचर है। इसकी मदद से पुरे WhatsApp को लॉक कर सकते हैं।
अगर आपके साथ ऐसा होता है कि आपको फोन का लॉक खोलकर बच्चों को या घर में किसी को देना पड़ जाता है और आप नहीं चाहते कि आपके WhatsApp को कोई और access करे तो इस फीचर की मदद से आप WhatsApp को लॉक कर सकते हैं।
WhatsApp की Privacy Settings के अंदर जाकर आप इस फीचर को enable कर सकते हैं। iPhone यूजर्स के लिए यह फीचर Face ID support करता है वहीं अन्य यूजर्स के लिए Touch ID और Fingerprint जैसे विकल्पों को भी support करता है।
8. Chat Lock
अगर आप पूरा WhatsApp लॉक नहीं करना चाहते और कुछ specific chats को ही लॉक करके रखना चाहते हैं तो इसके लिए भी WhatsApp ने एक Chat Lock नाम से फीचर roll out किया है।
तो इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए जिस chat को आप लॉक करना चाहते हैं सबसे पहले उसकी प्रोफाइल पर जाना होगा। वहां आपको Lock Chat का विकल्प दिखेगा जिसपर आपको tap करना है और अगली स्क्रीन पर दिख रहा toggle on कर देना है।
मुझे उम्मीद है यह article आपको पसंद आया होगा और आपको WhatsApp के कुछ नए फीचर्स के बारे में पता चला होगा। हो सकता है इनमे से कुछ फीचर्स के बारे में आप पहले से जानते हों लेकिन कुछ फीचर्स तो निश्चित रूप से आपके लिए नए होंगे।