WhatsApp पर डिलीट हुए Message को कैसे देखें?

By Raman Sharma

on

इस article को पढ़ने के बाद आपको कभी भी डिलीट हुए WhatsApp message को देखने के लिए third-party apps की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि आज इस लेख में आपको बताऊंगा कि बिना किसी ऐप के WhatsApp पर डिलीट हुए message को कैसे देखें।

मैं आपको कुछ आसान steps बताऊंगा जिनको follow करके आप अपने Android फोन पर बिना किसी third-party app को install किये delete हुए WhatsApp messages को देख पाएंगे।

इसके अलावा third-party apps का इस्तेमाल करना जोखिम भरा भी है और साथ ही ऐसा करना WhatsApp की privacy policy के खिलाफ भी है क्योंकि कुछ third-party ऐप आपका personal डाटा लीक कर देते हैं। इसलिए थर्ड-पार्टी ऐप्स के इस्तेमाल से बचना ही अच्छा है। तो चलिए अब जानते हैं कि बिना किसी app को इस्तेमाल किये आप WhatsApp पर डिलीट हुए message कैसे देख सकते हैं।

WhatsApp पर Delete हुए Message कैसे देखें?

क्या आप जानते हैं कि आप अपने smartphone पर बिना किसी app का इस्तेमाल किये WhatsApp पर डिलीट किए गए messages को देख सकते हैं? और यहां तक कि इसके लिए WhatsApp की किसी settings में भी कोई बदलाव करने की भी जरूरत नहीं है। दरअसल, आपको अपने Android phone में पाए जाने वाले Notification History नामक फीचर का उपयोग करना होगा।

जैसा कि नाम से पता चलता है, इसकी मदद से आप अपने फोन पर आये सभी notifications की history देख पाएंगे। तो स्वाभाविक है कि इससे WhatsApp नोटिफिकेशन्स की history भी आपको दिख जाएगी। उदाहरण के लिए अगर किसी ने आपको WhatsApp पर मैसेज किया और आपके देखने से पहले ही डिलीट कर दिया तो आप इस Notification History फीचर में जाकर deleted मैसेज को देख सकते हैं।

तो चलिए अब जानते हैं कि WhatsApp पर डिलीट हुए messages को देखने के लिए इस फीचर को कैसे इस्तेमाल करते हैं।

  • अपने Android phone की सेटिंग्स खोलें। इसके बाद Notification विकल्प खोलें। नीचे स्क्रॉल करके Advanced settings खोलें।
  • यहाँ आपको Notification History का एक विकल्प दिखेगा जिसपर आपको tap करना है। यदि आपके phone में सेटिंग्स विकल्प कुछ अलग तरह से हैं और ढूंढने में परेशानी अनुभव कर रहे हैं तो आप सीधे Settings में जाकर Notification History search कर सकते हैं।
  • Notification History setting के अंदर आपको टॉगल दिखेगा। यदि यह पहले से ही चालू है, तो आपको आपके WhatsApp सही आपके स्मार्टफोन पर मौजूद सभी apps के notifications यहाँ पर दिख जायेंगे।
  • आपको सिर्फ WhatsApp पर tap करना है और आपको सारे messages के notification यहाँ पर दिख जायेंगे। यहाँ तक कि WhatsApp पर डिलीट हुए मैसेज भी यहाँ देख पाएंगे।

Notification History settings on Android

लेकिन अगर notification History का टॉगल बंद होगा तो आप हटाए गए संदेशों को नहीं देख पाएंगे। जैसे ही आप इसे ऑन करेंगे तो यह वॉट्सऐप डिलीट किए गए मैसेज का नोटिफिकेशन यहां दिखाना शुरू कर देगा।

यह भी पढ़ें: Instagram पर Message और Chat कैसे डिलीट करें?

तो दोस्तों इस तरह आप WhatsApp पर डिलीट हुए messages बिना किसी थर्ड पार्टी application के देख सकते हैं। व्हाट्सएप पर डिलीट हुए मैसेज को देखने का यह तरीका अन्य तरीकों से कहीं बेहतर है। साथ ही, अन्य तरीकों के विपरीत, इसमें कोई सुरक्षा जोखिम भी नहीं है।

Share This Post:

Leave a Comment